विमान के विलंब में मंत्री जिम्मेदार नहीं...

बुधवार, 22 नवंबर 2017 (22:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि विमान के विलंब से उड़ान भरने के लिए वे उत्तरदाई नहीं हैं। इंफाल हवाई अड्डे पर एक यात्री से उनकी बहस का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने स्पष्टीकरण दिया। वीडियो में कल एक यात्री को अल्फोंस से शिकायत करते हुए दिखाया गया कि वीआईपी मूवमेंट के कारण उड़ान में देरी हुई। यात्री को पटना में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में जाना था।
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल मणिपुर की राजधानी में पूर्वोत्तर विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने वाले थे और इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों को भी हिस्सा लेना था। इंफाल हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट के कारण तीन उड़ानों में विलंब हुआ क्योंकि राष्ट्रपति का विमान आने वाला था। वायु यातायात करीब दो घंटे प्रभावित रहा। 
 
एक महिला अल्फोंस से आग्रह करती दिखी कि मुझे पटना पहुंचना है। मेरे लिए एक शव का अंतिम संस्कार रोका गया है अन्यथा शव सड़ने लगेगा। मैं चिकित्सक हूं, मैं जानती हूं। शव अब भी घर पर है। अल्फोंस के मुताबिक हवाई अड्डे पर रो रही महिला से उन्होंने संपर्क किया और वीडियो में महिला अपना धैर्य खोती दिख रही है।
 
अल्फोंस ने कि वह रो रही थी और मैं जानना चाहता था कि क्या हुआ। उसने कहना शुरू कर दिया कि उसे पटना जाना है और एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होना है जो दोपहर में होने वाला है। वह हताश थी क्योंकि उड़ान में विलंब हो रहा था और उसे डर था कि शव सड़ने लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर वह चाहती थी कि मैं इसमें हस्तक्षेप करूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी