इंडिगो एयरलाइन पहुंची इस रिकॉर्ड के करीब...

सोमवार, 6 नवंबर 2017 (19:22 IST)
नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के दैनिक उड़ानों की संख्या इस साल दिसंबर में एक हजार का आंकड़ा छू लेगी। 
 
एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि वह 47 नई उड़ानें शुरू करने वाली है, जिनमें 19 नए मार्गों पर तथा शेष 28 पुराने मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें होंगी। उसने बताया कि इस दौरान 23 दिसंबर को वह रोज़ाना एक हजार उड़ाने भरने वाली देश की पहली एयरलाइन होने का गौरव हासिल कर लेगी। 
 
नए मार्गों में लखनऊ-शारजाह, हैदराबाद-शारजाह, लखनऊ-श्रीनगर, हैदराबाद-रांची और लखनऊ-देहरादून शामिल हैं। इसके अलावा कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई से क्रमश: गुवाहाटी, भुवनेश्वर और कोच्चि के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 
 
इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा कि एक भारतीय के रूप में एक हजार दैनिक उड़ानों का रिकॉर्ड कायम करने की इंडिगो को खुशी है। जब हम इस मील के पत्थर के करीब पहुंच रहे हैं, हम अपना उत्साह नहीं छिपा सकते और अपने 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं, जिनके बिना यह सफर पूरा करना असंभव था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी