पश्चिम बंगाल में वायुसेना का ट्रेनर जेट क्रेश

गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (14:02 IST)
नई दिल्ली। वायु सेना का एक हॉक प्रशिक्षु विमान गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कलाईकुंडा वायु सैनिक अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे।
 
वायु सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि उड़ान भरते ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई और लगभग ग्यारह बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान वायु सैनिक अड्डे की बाउंड्री के भीतर ही गिरा और इससे जमीन पर किसी तरह के नुकसान की अभी खबर नहीं है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
 
वायु सेना के मालवाहक विमान ए एन -32 के पिछले महीने लापता होने के बाद यह दूसरी दुर्घटना है। ए एन -32 विमान में 29 लोग सवार थे। इस विमान का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है और इसके लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें