अजित पवार की NCP को बड़ा झटका, मोदी कैबिनेट में जगह नहीं

रविवार, 9 जून 2024 (17:39 IST)
Ajit Pawar Snubbed In Modi 3.0 : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है। आज शाम 7.15 बजे मोदी सरकार 3.0 (Narendra Modi 3.0 Cabinet) की शपथ लेगी। इसमें भाजपा के तमाम सहयोगी दलों के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन इस बीच एनडीए के सहयोगी एक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को बड़ा झटका लगा है। 
ALSO READ: PM Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी के साथ करीब 65 मंत्री ले सकते हैं शपथ, अनुभवी नेताओं पर भरोसा
अजीत पवार की एनसीपी को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। मंत्री पद को लेकर एनसीपी में मतभेद शुरू हो गया है। अजित पवार की अगुवाई वाली NCP को एक मंत्री पद मिला है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं। 
ALSO READ: अखिलेश का मोदी सरकार 3.0 पर तंज, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई सरकार नहीं
दोनों नेताओं में से कोई भी अपना दावा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की तो एनसीपी की तरफ से कोई नेता नहीं पहुंचा।

क्या बोले प्रफुल्ल पटेल : NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी