उत्तर प्रदेश में भाजपा को रोकने के लिए अन्य दल आपस में गठबंधन करने में जुटे हैं। इस संबंध में रालोद के अजीत सिंह ने रविवार को मुलायम सिंह यादव से उनके घर पर मुलाकात की। इस मुलाकात से कयास लगाए जा रहा है दोनों पार्टी के बीच गठबंधन होने का। हालांकि गठबंधन पर अंतिम फैसला दिल्ली में होने वाली शिवपाल और अजीत सिंह की बैठक के बाद तय होगा।
सूत्रों की मानें तो सपा की नजर पश्चिम यूपी के वोट बैंकों पर सेंध लगाने की है। इससे यूपी में सपा दोबारा सरकार बना सकें। ये समाजवादी पार्टी का नया दांव बताया जा रहा है। यूपी में कितनी सीटों पर आरएलडी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला अजीत सिंह और सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह के साथ होने वाली बैठक के बाद तय होगा।
दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने आखिर मुलायम सिंह यादव की सपा से हाथ मिलाकर राज्यसभा जाने का प्लेटफॉर्म तैयार कर ही लिया। राज्यसभा में 16 राज्यों की रिक्त होने वाली 58 सीटों के लिए आगामी 11 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश की 11 में से सात सीटों के लिए सपा के सभी सातों घोषित उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं, लेकिन सपा ने चौधरी अजित सिंह के लिए नामांकन दाखिल कर चुके बिशम्बर निषाद को फिर से राज्यसभा जाने से रोक दिया है यानि उसका टिकट काट दिया है। हालांकि अभी यह अपुष्ट ही है।