पूरे हुए मोदी सरकार के चार साल, अखिलेश ने किया बड़ा वार

लखनऊ। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जहां भारतीय जनता पार्टी  जश्न मना रही है और 4 साल में किए गए कामों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने में लगी है तो वहीं विपक्ष पीएम मोदी के कार्यकाल को असफल बताते हुए उन पर लगातार हमले कर रहा है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फेल। पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम। देश से घोटालेबाज फरार, विदेशों से दिखावे के करार। महंगाई पर जीएसटी की मार, दलित, गरीब, महिला पर वार। किसान, बेरोजगार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!

पूर्व मुख्यमंत्री के टि्वटर के बाद से राजनीतिक भूचाल आ गया है। टि्वटर पर कोई अखिलेश का साथ दे रहा है तो कोई अखिलेश के विरोध में खड़ा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी