जीत के बाद भी ईवीएम से क्यों नाराज हैं अखिलेश यादव

गुरुवार, 15 मार्च 2018 (13:28 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यदि ईवीएम खराब नहीं होतीं तो समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों की जीत का अंतर और ज्यादा होता।  उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण लोग वोट नहीं डाल पाए।

कई मशीनों में पहले से वोट पड़ा था। यदि मशीनें सही होतीं तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत का अंतर और ज्यादा होता। उन्होंने कहा कि बैलट होता तो लोग ज्यादा गुस्सा निकाल पाते। मशीन से लोगों का गुस्सा नहीं निकल पाता। बैलट लाइए, ठप्पा लगाइए। 

मायावती से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कभी-कभी पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। दरअसल, वही व्यक्ति सफल होता है जो पुरानी बातों को भूल जाए। उन्होंने मायावती और बसपा को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने समाजवादी पेंशन छीन ली।

उन्होंने राज्य में सपा सरकार बनाने पर समाजवादी पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाएगा। गोरखपुर और फूलपुर की जीत को यादव ने युवा कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा की दोनों सीटों पर हार के लिए समाजवादी पार्टी और बसपा की राजनीतिक सौदेबाजी को जिम्मेदार बताया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी