वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने जमशेदपुर में संवाददाताओं को बताया कि 'पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने अहमद मसूद अकरम शेख उर्फ मसूद उर्फ मोनू को धतकीडीह, जबकि नसीम अख्तर उर्फ राहू को रोड नंबर-6, जाकिरनगर, ओल्ड पुरुलिया रोड से गिरफ्तार किया।'
एसएसपी मैथ्यू के अनुसार, मूसद साल 2011 में सऊदी अरब भी गया था और वापसी में समी से मिला था एवं समी को ग्रुप से जुड़ने को भी राजी किया था। उसने समी को पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग के लिए भेजने में भी अहम भूमिका निभाई थी। (भाषा)