यह बैठक 11:00 बजे संसद भवन परिसर में होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसके लिए हर सत्र से पहले इस तरह की सर्वदलीय बैठकें बुलाई जाती हैं।
उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। विपक्ष मोदी सरकार को महंगाई, कोविड -19 कुप्रबंधन, वैक्सीन की कमी सहित कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयारी कर रहा है।