नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अगले महीने 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के 30 हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकमर्यिों को तीर्थयात्रा के मार्ग के दोनों ओर तैनात किया जाएगा। अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए यह व्यवस्था की गई है।
अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में यात्रा मार्ग पर 27 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला किया गया था। इसमें स्थानीय पुलिस के तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ कुल तीस हजार सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला किया गया है। समझा जाता है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और महर्षि यात्रा के पहले दिन भगवान अमरनाथ के दर्शन कर तीर्थयात्रा का शुभारंभ कर सकते हैं। (भाषा)