चार जून के ऐसे 60 से अधिक डोरमैट उपलब्ध थे जिनपर हिंदू देवताओं, देवियों जैसे शिव, विष्णु, कृष्ण, गणेश, वेंकटेश्वर, सरस्वती, मुरुगन, दुर्गा-हनुमान, पद्मनाभ, हिंदू मंदिरों और पूजा स्थलों के चित्र बने थे। पांच जून को जब अमेजन डॉट कॉम की वेबसाइट को देखा गया तो इस पर ये डोरमैट उपलब्ध नहीं थे। इससे पहले भी जनवरी 2014 में अमेजन के महिलाओं की उन लेगिंग्स से बिक्री से हटाया था जिनपर हिंदु देवियों के चित्र बने थे।
अमेजन पर हिन्दू देवी और देवताओं के 60 से अधिक डोरमेट बेचे जा रहे थे जिसमें शिव, विष्णु, कृष्ण, गणेश, वेंकटेश्वर, सरस्वती, मुरुगन, दुर्गा, हनुमान, पद्मनाभ चित्र अंकित थे। इस के अलावा हिंदू मंदिरों में सूर्य मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, आदि की छवियों वाले डोरमेट भी थे।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की थी और माफी की मांग जोरशोर से उठी थी। 2014 में भी अमेजन पर बिकने वाले लेगिंग्स पर कुछ देवी-देवताओं के प्रिंट होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया में जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें ईसा मसीह और बाकी धर्मों से जुड़े फोटो भी डोरमेट पर दिखाई दिए हैं।