अमेरिकन सेंटर में लैपटॉप और टैबलेट पर रोक

गुरुवार, 18 मई 2017 (19:33 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता स्थित अमेरिकन सेन्टर में आगंतुकों को गुरुवार से लैपटॉप या टैबलेट लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। अमेरिकी दूतावास ने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया।
 
अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा, निजी इलेक्ट्रॉनिक सामान पर प्रतिबंध लैपटॉप, टैबलेट, नोटबुक, क्रोमबुक, आईपैड, किंडल और मैकबुक के सभी जेनरेशन पर लागू होगा। दूतावास ने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया है।
 
हालांकि चेन्नई के अलावा अन्य केन्द्रों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आगंतुकों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। चेन्नई में पहले से ही किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाने पर प्रतिबंध है।
 
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आगंतुकों को यह सारा सामान रखने के लिए भी कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें