पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने और 3 जनसभाओं को संबोधित करने के लिए रविवार सुबह हवाई अड्डे पहुंचना था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से अपनी यात्रा रद्द कर दी। भाजपा प्रमुख को तिरुवनंतपुरम में दो और कोल्लम जिले के कोट्टरकारा में एक बैठक संबोधित करनी थी।
केरल में अब तक अपना खाता खोलने में विफल रही भाजपा ने इस बार राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पूरी ताकत लगा दी है, जहां पिछले 30 साल से कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ की वैकल्पिक सरकारें बनती रही हैं।