उन्होंने कहा कि मैं सदन के माध्यम से सोमवार को हुए 'ऑपेरशन महादेव' की जानकारी पूरे देश को देना चाहता हूं। कल 'ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी... सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था। पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वो लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे।LIVE: HM Shri @AmitShah on #OperationSindoor during a special discussion in Lok Sabha. https://t.co/2f4d8ayB1E
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
कैसे पता लगा तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे : अमित शाह ने कहा कि NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई। आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी। सोमवार को तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया। सोमवार को चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई...… pic.twitter.com/l7RSg10IB6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025