अमित शाह ने लोकसभा में बताया, ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकी ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (12:29 IST)
Amit Shah in loksabha : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों मार गिराया। 
 
ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने हमारे नागरिक ठिकानों पर गोलीबारी की, इसमें भी कुछ नागरिक हताहत हुए, गुरुद्वारा भी टूटा, मंदिर भी टूटा। जो भी नागरिक उसमें घायल और हताहत हुए हैं, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा था, उनमें ये तीनों आतंकवादी शामिल थे और कल तीनों ही मारे गए। मैं सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के सभी जवानों को सदन और पूरे देश की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि तीनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूत मिले हैं। चिंदबरम ने आतंकियों के पाकिस्तानी होने पर सवाल उठाए थे। पाकिस्तान को बचाने का इनका षड़यंत्र सबके सामने। उन्होंने कहा कि जैसे चश्में होते हैं वैसी ही दृष्‍टि होती है।
<

#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई...… pic.twitter.com/l7RSg10IB6

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025 >कैसे पता लगा तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे : अमित शाह ने कहा कि NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई। आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी। सोमवार को तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया। सोमवार को चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।
edited by : Nrapendra Gupta