गृहमंत्री अमित शाह चेन्नई पहुंचे, ट्रेंड हुआ GoBackAmitShah

शनिवार, 21 नवंबर 2020 (14:24 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को चेन्नई पहुंचे हैं। अपनी तमिलनाडु यात्रा के दौरान शाह फिल्म अभिनेता रजनीकांत से मिलेंगे। आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 
 
अमित शाह के चेन्नई पहुंचने पर सड़क दोनों ओर उनके स्वागत के लिए लोग खड़े हुए थे। शाह के चेन्नई पहुंचने से ही पहले ट्‍विटर पर #GoBackAmitShah ट्रेंड हो रहा है। लोगों ने उनकी यात्रा को लेकर अलग-अलग टिप्पणियां की हैं। 
 
एक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- पेरियार की भूमि पर आपका स्वागत नहीं है।

विनोद कुमार खटीक ने लिखा- जस्टिस लोया को याद कीजिए। पेरियार की भूमि जातिवाद को स्वीकार नहीं करेगी। लक्ष्मीनारायण ने लिखा- यह द्रविड़िन पार्टियों के अंत की शुरुआत है। तमिलनाडु को राष्ट्रवादी पार्टी की जरूरत है। 
 
इसी तरह श्रीनिवासन रविकुमार ने लिखा- भाजपा कभी भी तमिलनाडु में सफलता हासिल नहीं कर पाएगी। कई भी पेरियर की विचारधारा और दर्शन को नहीं तोड़ पाएगा। नवा भारती एम ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- भाजपा कभी भी तमिलनाडु और केरल में सफल नहीं हो सकती। क्योंकि यहां के लोग आरएसएस की विचारधारा से नफरत करते हैं। 

#GoBackAmitShah is trending at top right now.

BJP never got success in Tamil Nadu and Kerala because people hate RSS and its ideology.

People in North India normalised RSS and its ideology that's why they are in power pic.twitter.com/N2VVJYHKCx

— Nava Bharathi M (@NavaBharathi58) November 21, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी