पश्चिम चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि जद-यू नेता ने बिहार को फिर से जंगल राज में धकेल दिया है। भाजपा बिहार में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राजद के नेतृत्व वाले शासन को जंगल राज का दोषी ठहराती रही है। उन्होंने कहा, आया राम, गया राम अब बहुत हुआ, पार्टी के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।
लगभग आधे घंटे के अपने भाषण में शाह ने जनसांख्यिकीय असंतुलन और इसे ठीक करने के मोदी सरकार के संकल्प के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट हवाई हमले, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने जैसे साहसिक कदमों का जिक्र किया। (भाषा)