हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग करेगा मणिपुर हिंसा की जांच करेंगा। मणिपुर के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक शांति समिति गठित की जाएगी जिसमें सभी राजनीतिक दलों के, दोनों पक्षों के प्रतिनिधि होंगे।
गृहमंत्री शाह ने बताया कि मैंने अपने दौरे के दौरान दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की है। अस्थाई कैंपों का दौरा किया है... नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल और कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी मैंने मीटिंग की है। महिला प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ भी शांति स्थापना के लिए चर्चा हुई है। 11 राजनीतिक दलों और खिलाड़ियों के साथ भी मैंने बैठक की है।
उन्होंने कहा कि हाल की हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के प्रति मैं भारत सरकार की ओर से, प्रधानमंत्री की ओर से और अपनी ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। देश के नागरिक की जान जाती है तो हम सभी को दुख होना स्वाभाविक है।