मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। 2 दिन के दौरे पर मुंबई आए गृहमंत्री के काफिले में एक सांसद का पीएम बनकर एक शख्स घुस गया। वह शाह के इर्द-गिर्द घंटों तक घूमता रहा। पुलिस ने इस मामले में धुले के हेमंत पवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताया। उसके पास गृह मंत्रालय का ID कार्ड का पट्टा भी था, जिसे पहनकर वो गृहमंत्री के काफिले के साथ घूमता रहा। पुलिस ने हेमंत पवार को आईपीसी की धारा 170 और धारा 171 के तहत गिरफ्तार किया है।