अमित शाह बोले, भाजपा हारी तो पाक में आतिशबाजी होगी...

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015 (21:04 IST)
रक्सौल। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनावों में हार जाती है तो पाकिस्तान में जमकर आतिशबाजी होगी।
 
शाह ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्रोताओं से भाजपा नीत राजग के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि क्या वे चाहते हैं कि पाकिस्तान में आतिशबाजी हो।
 
उन्होंने कहा कि क्या आप जंगल राज-2 की वापसी चाहते हैं। अगर किसी गलती की वजह से भाजपा हार जाती है तो हार-जीत तो बिहार में होगी लेकिन पटाखे पाकिस्तान में छोड़े जाएंगे। क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तान में आतिशबाजी हो?
 
शाह के ये बयान इन खबरों की पृष्ठभूमि में आए हैं कि भाजपा नीत गठबंधन के लिए प्रदेश में चुनाव जीतना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है, जबकि पहले की खबरों में भाजपा नीत राजग की स्थिति मजबूत बताई गई थी।
 
शाह ने कहा कि अगर जदयू, राजद और कांग्रेस का महागठबंधन चुनाव जीतता है तो जेल में बंद राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे गैंगस्टर जश्न मनाएंगे।
 
उन्होंने यह आरोप भी दोहराया कि महागठबंधन पिछड़ों और दलितों के लिए निर्धारित आरक्षण का एक हिस्सा अल्पसंख्यकों को देने की साजिश रच रहा है। 
अगले पन्ने पर... बयान पर बवाल, क्या बोला महागठबंधन...

इस बीच महागठबंधन ने शाह के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कल चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।
 
जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू, राजद और कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान का उल्लेख करने को लेकर शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगा। इस बयान का उद्देश्य सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं का विभाजन करना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें