नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की 'भारत यात्रा' के समर्थन में आगे आते हुए लोगों से बच्चों की दुनिया को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका अदा करने की अपील की है। अमिताभ ने बुधवार को एक वीडियो जारी करके बच्चों के साथ दुष्कर्म और उनके प्रति यौन हिंसा के खिलाफ सत्यार्थी की मुहिम को समर्थन देने की घोषणा की।
अभिनेता ने बेहद मार्मिक शब्दों में लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज में जो कुछ भी हो रहा है उस पर हमें पैनी नजर रखनी चाहिए और बुराइयों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हमें मूकदर्शक नहीं बनना है। हमें बचपन से सुनने वाले इस वाक्य से बाहर आना चाहिए कि 'हमने देखा, पर हम प्रत्यक्षदर्शी नहीं हैं, हमने सुना लेकिन हमारे कान बहरे हैं।'
सत्यार्थी ने बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा समेत सभी बुराइयों को लेकर इस वर्ष 11 सितंबर से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल से 35 दिनों की भारत यात्रा शुरू की है। वे बच्चों की सुरक्षा एवं आजादी को लेकर 36 वर्षों से विश्वभर में अभियान चला रहे हैं और उनके अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं। उनको इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2014 में शांति के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। (वार्ता)