मुंबई से गोवा के लिए देश के पहले स्वदेशी क्रूज आंग्रीया का शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस ने किया। इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी साथ थीं। शुभारंभ समारोह के बाद अमृता ने ऐसी हरकत की कि उनके साथ मौजूद अफसरों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने 'खतरनाक सेल्फी' ली।
दरअसल, अमृता का वीडियो वायरल हुआ। इसमें देखा जा सकता है कि आंग्रीया पर काफी भीड़ है। इसी दौरान अमृता फडणवीस इस क्रूज के एकदम छोर पर बैठकर सेल्फी ली। अधिकारियों के मना करने के बाद सुरक्षा घेरा तोड़कर अमृता फणनवीस ने यह सेल्फी।
उनके पीछे-पीछे अधिकारी भागते हैं और उनसे वहां से उठने की गुजारिश करते हैं, लेकिन अमृता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं दिखती। वे अधिकारियों से पीछे हटने को कहती हैं और अपना स्मार्टफोन निकालकर उससे खतरनाक सेल्फी लेने लगती हैं।