LoC के पार पाकिस्तानी सेना का एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी पूरी तरह से तबाह

सुरेश एस डुग्गर

गुरुवार, 8 मई 2025 (19:25 IST)
India blew up Pakistans artillery: पाक सेना ने जम्मू कश्मीर के कई शहरों समेत देश के दर्जनभर से ज्यादा शहरों में मिसाइल हमले की कोशिश की, लेकिन भारत की ओर से इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया। साथ ही भारत ने ड्रोन हमलों से पाकिस्तान में कहर बरपा दिया। इन हमलों ने जम्मू कश्मीर के लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। लोग सीमापार से होने वाली गोलीबारी से भी त्रस्त हैं। पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही गोलीबारी में अब तक 16 भारतीय लोगों की मौत हो गई है। ALSO READ: क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम
 
अधिकतर गांवों में भुतहा सन्नाटा : दोनों मुल्कों में इस हवाई लड़ाई के बाद जम्मू कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर माहौल जबरदस्त गर्माया हुआ है। इंटरनेशनल बार्डर पर अधिकतर गांवों में भुतहा सन्नाटा है तो एलओसी पर पाक तोपखाने भारतीय नागरिक और सैन्य ठिकानों पर गोलों की बरसात को जारी रखे हुए थे। इतना जरूर था कि भारतीय पक्ष की जवाबी कार्रवाई में एलओसी पर सिर्फ सैनिक ठिकाने ही निशाने पर थे। ALSO READ: IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है
 
एक रक्षा सूत्र ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में एलओसी के पार पाक सेना के एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। रक्षा सूत्रों का दावा था कि पाक सेना की 6 के करीब 155 एमएम की तोपें तबाह कर दी गई हैं और साथ ही उसके तीन अफसरों समेत 16 जवान मार दिए गए हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी