एक रक्षा सूत्र ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में एलओसी के पार पाक सेना के एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। रक्षा सूत्रों का दावा था कि पाक सेना की 6 के करीब 155 एमएम की तोपें तबाह कर दी गई हैं और साथ ही उसके तीन अफसरों समेत 16 जवान मार दिए गए हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala