गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर AIR INDIA के विमान पर नजर आएगा 'एक ओंकार'
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (15:03 IST)
अमृतसर। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर एयर इंडिया (Air India) ने पहली बार एक अनूठी पहल करने जा रहा है।
एयर इंडिया ने अपने विमान के पिछले हिस्से पर सिखों का धार्मिक चिह्न ‘एक ओंकार’ बनाया गया है। एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमान पर यह धार्मिक चिह्र बनाया है।
विमान 31 अक्टूबर को अमृतसर से ब्रिटेन के स्टैनस्टेड के लिए उड़ेगा। इस वर्ष 12 नवंबर को गुरु नानकदेव का 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। सिखों के पवित्र ग्रंथ 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब' की शुरुआत एक ओंकार से ही होती है।