अन्ना हजारे ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'मैंने जब शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट को देखा पढ़ा तो मुझे बड़ा दुख हुआ। मैंने बड़ी आशा की थी। एक उम्मीद रखी थी कि ऐसा एक नवयुवक, लिखा पढ़ा नवयुवक कुछ अच्छा काम करता है, अच्छी बात है, लेकिन इस शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट से मेरा सपना टुट गया है। केजरीवाल ने मेरी सारी उम्मीदें तोड़ दी।'
उल्लेखनीय है कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को लेकर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाई है, उसी कमेटी की रिपोर्ट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को जेल भेजने की साजिश रच रही है।
गौरतलब है कि शुंगलू कमेटी ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर केजरीवाल सरकार की जमकर खिंचाई की है। कमेटी की रिपोर्ट में सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रॉजेक्ट में मिशन डायरेक्टर सलाहकार पद पर नियुक्ति को सवाल उठाए गए हैं। अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल को स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी बनाये जाने को भी गलत बताया गया है।