farmer suicide: हरियाणा-पंजाब की शंभू सीमा (border Haryana Punjab border) पर प्रदर्शन कर रहे 55 वर्षीय किसान (farmer) ने गुरुवार को कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन स्थल पर 3 सप्ताह के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है।