सोमवार की मध्य रात्रि केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में हुई इस घटना के संबंध में मुख्य सचिव की मेडिकल जांच में चोटों के निशान की पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव की मेडिकल रिपोर्ट में अंशु प्रकाश के शरीर पर घाव के अलावा कटने के निशान और चेहरे के पास सूजन भी है।
आप नेता आशुतोष के साथ संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने आप विधायकों के साथ पुराने मामलों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के कहने पर बिना किसी साक्ष्य के सब कुछ मान लिया जाता है। मुख्य सचिव के साथ मारपीट को सिरे से खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि बैठक राशन नहीं मिलने को लेकर हुई थी। बातचीत के दौरान कहासुनी हुई, लेकिन मारपीट की बात बिलकुल गलत है। (वार्ता)