अनुपम खेर ने ऋषि का किया समर्थन

गुरुवार, 19 मई 2016 (09:07 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने देश में महत्वपूर्ण स्थानों के नाम नेहरू-गांधी परिवार के लोगों की बजाय विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों के नाम पर रखने के ऋषि कपूर के सुझाव का समर्थन किया है। 
        
ऋषि कपूर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सवाल उठाया था कि देश में कई सड़कों, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों के नाम नेहरू-गांधी परिवार के लोगों के नाम पर ही क्यों है? उनके इस बयान के बाद विवादों ने तूल पकड़ लिया था।
        
अनुपम ने ऋषि कपूर के सुझाव का समर्थन करते हुए एक टीवी चैनल से कहा, 'मुझे कोई हैरानी नहीं है बल्कि खुशी है कि ऋषि ने ऐसा कहा। कम से कम ऋषि जैसे सीनियर अभिनेता ने इस बारे में सोचा। मुझे पूरा भरोसा है कि बहुत से लोग काफी कुछ सोचते होंगे लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे साझा करने के लिए काफी साहस की जरूरत होती है और सिर्फ साहस ही नहीं, सही सोच की भी आवश्यकता है। मेरी नजर में यह बहुत जरूरी है।'
       
उन्होंने कड़े शब्दों में कहा,' चिंटू सही हैं। कांग्रेस के और भी बड़े नेता रहे जैसे पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्ह राव लेकिन हर जगह सिर्फ गांधी-नेहरू का नाम ही क्यों? मुझे लगता है कि वर्तमान में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के पास अब राजनीतिक नेताओं के नाम रखने के लिए कोई जगह ही नहीं बची है।' (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें