यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु ने कहा, पीओके से 475 आतंकवादी भारत सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 144 आतंकियों को मार गिराया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या सेना को कश्मीर में अभियान चलाने के लिए राजनीतिक प्रोत्साहन और सशक्तिकरण की जरूरत है तो उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से ऐसा है। कोई भी काम जो सेना करती है वह आधी राजनीतिक इच्छा शक्ति और निर्देश से होता है। सेना अपने आप से कुछ भी नहीं करती ।'