हुर्रियत नेताओं के 11 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (23:02 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमा पार से हो रही फंडिंग के खिलाफ व्यापक अभियान जारी रखते हुए आज लगातार दूसरे दिन हुर्रियत नेताओं के 11 ठिकानों पर छापेमारी की और एक करोड़ रुपए की एफडी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।
 
एनआईए के अनुसार, कश्मीर घाटी में आज नौ स्थानों पर तथा दिल्ली और गुड़गांव में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गयी। यह कार्रवाई हुर्रियत नेताओं गुलाम नबी सुमजी और सैयद अगा हसन बडगामी के ठिकानों पर की गई। 
 
इसके अलावा शब्बीर शाह के निकट सहयोगियों जमीर शेख और रजाक चौधरी के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। हवाला ऑपरेटर जहूर वताली के चार्टर्ड अकाउंटेट (सीए) के कार्यालय तथा कुछ संदिग्ध व्यापारियों के घरों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई।
 
इन पर अलगाववादियों तथा विध्वंसक गतिविधियों को भड़काने का आरोप है। छापेमारी में एक करोड़ रुपए से अधिक की एफडी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज, संदेहास्पद वित्तीय दस्तावेज, संपत्ति से जुड़े कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए। देर शाम तक इन ठिकानों पर छानबीन तथा लोगों से पूछताछ जारी थी। 
एनआईए ने कल भी श्रीनगर और दिल्ली के 27 स्थानों पर छापेमारी कर दो करोड़ 20 लाख रुपए जब्त किए थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी