याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री धार्मिक आधार पर लोगों के विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए जान-बूझकर काम कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि मंगलवार की सुनवाई के दौरान किसी वकील द्वारा अदालत में थरूर की तरफ से पैरवी नहीं की। इसके बाद कांग्रेस सांसद के खिलाफ वारंट जारी किया गया।