नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे फेरबदल में जहां उम्मीद के अनुरूप अरुण जेटली का बोझ कम हुआ है, वहीं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को एक और मंत्रालय देकर उनकी जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है।
गडकरी के पास पहले से ही 2 मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी थे। रविवार के फेरबदल में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय उमा भारती से लेकर उन्हें सौंप दिया गया है। इस प्रकार अब उनके पास 3 मंत्रालय हो गए हैं।
गडकरी की ही तरह डॉ. हर्षवर्द्धन के पास अब 3 मंत्रालय हो गए हैं। उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी पहले से थी। अनिल माधव दवे के असामयिक निधन के बाद उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था और उम्मीद की जा रही थी कि इस फेरबदल में उनका बोझ भी कम किया जाएगा लेकिन अब वे इन तीनों मंत्रालयों का काम देखेंगे।
नरेन्द्र सिंह तोमर के पास फेरबदल से पहले 5 मंत्रालयों का प्रभार था जिसे कम करके 3 किया गया है। पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय उनके पास पूर्ववत हैं तथा अब उन्हें खान मंत्रालय सौंपा गया है। उनसे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय लेकर भारती को, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन तथा शहरी विकास मंत्रालय लेकर हरदीप सिंह पुरी को दे दिया गया है। (वार्ता)