रक्षामंत्री अरुण जेटली का चीन को कड़ा जवाब

शुक्रवार, 30 जून 2017 (13:49 IST)
नई दिल्ली। सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे चीन को भारत के रक्षामंत्री अरुण जेटली ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चीन की नीति दूसरों की जमीन पर कब्जा करने की रही है। 
 
उन्होंने कहा कि चीन जिस जमीन की बात कर रहा है उसका भारत से कोई लेना देना नहीं है। वह जमीन भूटान की है और भूटान इस संबंध में अपना जवाब दे चुका है। दरअसल, भूटान के साथ भारत का सुरक्षा समझौता है। 
 
चीन द्वारा 1962 की याद दिलाए जाने के संबंध में जेटली ने एक टीवी चैनल पर कहा कि 1962 का भारत कुछ और था और 2017 का भारत कुछ और है। उनका चीन को सीधा इशारा था कि अब वह भारत को 1962 का भारत समझने की भूल नहीं करे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें