नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सेंसर बोर्ड की वर्तमान व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं हैं और जल्द ही सरकार इसमें बड़े बदलाव लेकर आएगी। जेटली CNN-News18 के विशेष आयोजन #IndianOfTheYear अवॉर्ड समारोह में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसर बोर्ड के रुख को लेकर विवाद के बीच जेटली का ये बयान बेहद अहम माना जा रहा है।
मोदी सरकार ने हाल ही में दो साल पूरे किए हैं। इस सवाल पर कि पिछले दो साल में क्या बड़ा बदलाव मोदी सरकार लाने में सफल रही, जेटली का कहना था कि भारत दोबारा वैश्विक रडार पर वापस आया है। दुनिया में भारत को लेकर छवि बदली है।