मनमोहन पर जेटली के इस बयान से राज्यसभा में थम गया बवाल

बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (15:44 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथित बयान को लेकर शीतकालीन सत्र के प्रारंभ से जारी गतिरोध बुधवार को सदन के नेता अरुण जेटली के बयान के बाद दूर हो गया। जेटली ने कहा कि देश के लिए मनमोहन की प्रतिबद्धता को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता।
 
राज्यसभा में बुधवार को भोजनावकाश के बाद सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का मुद्दा उठाया था। चुनाव में सभी पक्षों की ओर से तमाम बयान दिए गए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की देश के लिए प्रतिबद्धता को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकता है।
 
नेता प्रतिपक्ष आजाद ने कहा कि वे सदन के नेता के बयान पर आभार व्यक्त करते हैं तथा चुनाव के दौरान यदि किसी ने ऐसा बयान दिया है जिससे प्रधानमंत्री की गरिमा की कम होती हो तो उनकी पार्टी उस बयान से खुद को संबद्ध नहीं करती है। प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी बयान कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। जेटली और आजाद के बयानों के बाद सदन में सामान्य ढंग से कामकाज चलने लगा।
 
उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के खिलाफ दिए गए बयान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने और स्पष्टीकरण देने की मांग करते हुए भारी हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी