केजरीवाल ने कहा कि मैंने सबके मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है। दिल्ली में स्कूलों में सुधार हुआ है, जिससे सभी लोगों को फायदा हुआ। लोग पहली बार अस्पताल और स्कूल के नाम पर वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ भी पक्षपात नहीं किया।
आप नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान हम तो भाजपा और कांग्रेस के लोगों के पास भी अपना काम लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली पुलिस और एमसीडी की जिम्मेदारी है, जबकि हमारे पास अस्पताल और स्कूलों की जिम्मेदारी है।