मोदीजी छज्जा बनवा दें, मैं राजनीति छोड़ दूंगा : केजरीवाल

शुक्रवार, 10 जून 2016 (17:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में यह कहकर सबको चौका दिया कि दिल्ली में बगैर पैसे के कोई काम नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि अपने घर का छज्जा भी बगैर पैसे के बनवा ले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। केजरीवाल ने कहा कि हालत इतने खराब है कि यदि खुद भगवान भी जमीन पर अवतार ले लें तो बगैर पैसा दिए अपना मकान नहीं बनवा सकते हैं। 

 केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार आरोपों की बौछार की। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री जेटली से एमसीडी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे मांगने पर नहीं देने का आरोप लगाया।
 
केजरीवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी के चूल्हे नहीं जल रहे हैं। दिल्ली को गटर बना दिया गया। एमसीडी का पैसा खा जाती है भाजपा। भाजपा वाले मर्सीडिज खरीद रहे हैं। भगवान भी आ जाए तो बिना पैसे के घर नहीं बना सकते हैं। उन्होंने एमसीडी के भ्रष्टाचार का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि मोदी अगर बिना पैसे के छज्जा भी बनवा दें तो राजनीति छोड़ दूंगा।

उन्होंने रोहित वेमुला आत्महत्या प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा दलितों, मुस्लिमों, इसाइयों से घृणा करती है। भाजपा का बस चले तो इन्हें प्रशांत महासागर में फिंकवा दे।  (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें