केजरीवाल का पुष्पा अवतार, आप ने जारी किया पोस्टर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 8 दिसंबर 2024 (10:48 IST)
arvind kejriwal news in hindi : दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही भाजपा और आप में पोस्टर वार शुरू हो गया है। इस बीच आप ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें अरविंद केजरीवाल पुष्‍पा अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस बीच दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाहर भी एक पोस्टर दिखाई दे रहा है जिस पर लिखा है अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।  
 
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर जारी कर कहा कि केजरीवाल फिर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा है केजरीवाल फोर्थ टर्म कमिंग सून। इसमें ऊपर की तरफ लिखा हुआ है कि केजरीवाल झुकेंगे नहीं। 
 
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस पोस्टर को जमकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर पार्टी के प्रचार अभियान का हिस्सा है। इसके माध्यम से पार्टी संदेश देना चाहती है कि केजरीवाल विरोधियों के सामने झुकेंगे नहीं।
 
गौरतलब है कि हाल ही में पुष्पा 2 फिल्म थिएटर्स में रिलिज हुई है। फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्पेशल डॉयलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' काफी फेमस हो रहा है। 
 
इधर केजरीवाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, आज बीजेपी ने नारा दिया है - बदल के रहेंगे। जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे। 
 

आज बीजेपी ने नारा दिया है - बदल के रहेंगे।

जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे।

आज इन्होंने अधिकारिक तौर पे ऐलान कर दिया कि वे सब… pic.twitter.com/z6YONA80XH

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2024
आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा। 
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी