कुमार ने कहा कि कई भारतीय उद्योग और निजी उद्यम वैश्विक विमान उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ये उद्योग और उद्यम देश के भीतर नई क्षमताएं स्थापित कर रहे हैं। आगामी दिनों और वर्षों में एक जबरदस्त मौका है, हमें देश की क्षमताओं का निर्माण करने की जरूरत है।