आसाराम ने कहा कि वो जेल से बाहर निकल आएगा। आसाराम ने कहा कि उसके खिलाफ साजिश की गई है। वह पहले शिल्पी को बाहर निकलवाएगा, उसके बाद शरद को और फिर खुद भी बाहर आ जाएगा। कहा जा रहा है कि यह ऑडियो वायरल हो गया है, लेकिन अब कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। बताया जा रहा है कि जेल से इस बात की पुष्टि की गई है कि आसाराम ने किसी नंबर पर फोन से बात की थी।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को नालाबिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को जोधपुर स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने इसी मामले में दोषी करार दिए गए शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा सुनाई गई। सजा के समय आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा था कि विशेष अदालत के फैसले के हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।