आसियान सम्मेलन की शुरुआत, महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

सोमवार, 13 नवंबर 2017 (09:35 IST)
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में सोमवार से 31वें आसियान शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के कई नेता इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रात्रिभोज पर मुलाकात की।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन से अलग दुनियाभर के कई नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में जिन नेताओं के वार्ता कर सकते हैं उनमें डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल शामिल हैं। 
 
रविवार को सम्मेलन से अलग डिनर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप समेत कई नेताओं से मुलाकात भी की। इंदिरा गांधी के बाद मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो मनीला गए हैं और ऐसे में कोई भारतीय प्रधानमंत्री का 36 वर्षों बाद मनीला पहुंचा है। आसियान यानी एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस, 10 देशों का वह संगठन है जिसे आपसी व्यापार और रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी