कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मतगणना के शुरुआती रुझान के बाद कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी। यही जनादेश है, जो कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और निर्दलीय व अन्य पार्टियों (भाजपा के अलावा) को भी हम साथ लेंगे। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इससे लोगों में बदलाव की इच्छा जाहिर होती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों के खिलाफ जनता में निराशा है। आजाद ने संसद भवन परिसर में कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ निराशा है और यह निराशा बढ़ती जाएगी। केंद्र सरकार के पास कुछ ही महीने का समय है, चाहे तो वह जनसरोकारों की बात कर ले।