राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान के बाद अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सस्पेंस गहरा गया है। कहा जा रहा है कि राजस्थान में सत्ता की लड़ाई से कांग्रेस हाईकमान बेहद नाराज हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन तथा राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी आलाकमान ने विधायकों से अलग-अलग बातचीत कर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कराने के लिए दिल्ली से जयपुर भेजा था। लेकिन वे अब तक विधायकों को मनाने में विफल रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान संकट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी द्वारा शासित राज्य में मजेदार खेल चल रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं जबकि दूसरी ओर वह अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगले मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में संघर्ष है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का कार्यकाल केवल अपनी सरकार बचाने में बीता है।