भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आशुतोष का ब्लॉग 'शर्मनाक और अक्षम्य' है तथा केजरीवाल एवं आशुतोष को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, यह पार्श्व गायन का मामला है। चेहरा एक व्यक्ति है और आवाज दूसरे व्यक्ति की है।
पात्रा ने कहा, सबसे चिंताजनक और शर्मनाक विषय यह है कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान लोगों का अपमान करने की कोशिश की गई है। राष्ट्रपिता के अपमान की कोशिश की गई है। जिस व्यक्ति का पूरी दुनिया में अनुसरण किया जाता है, उसकी तुलना आप नेता से की गई है, यह बहुत आपत्तिजनक है। यह अक्षम्य है। (भाषा)