Himanta Biswa Sarma : तेलंगाना में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- जब तक हिंदू रहेगा, देश सुरक्षित रहेगा...

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (10:38 IST)
Himanta Biswa Sarma in Telangana : कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना की सियासत गरमाने लगी है। तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित भाजपा की रैली में असम के मुख्‍यमंत्री ने गरजते हुए कहा कि जब तक हिंदू रहेगा, देश सुरक्षित रहेगा। उन्‍होंने कहा कि अब आप 4 शादियां नहीं कर सकेंगे, भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है। उन्‍होंने कहा, हमें तेलंगाना में राम राज्य चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है।

खबरों के अनुसार, भाजपा ने तेलंगाना में रविवार यानी 15 मई को हिंदू एकता यात्रा निकाली। इस यात्रा में असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए। इस यात्रा में हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत जब तक हिंदू रहेगा, तब तक देश सुरक्षित रहेगा। साथ ही उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की भी बात कही।

सरमा ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वे 4 महिलाओं से शादियां कर सकते हैं, ये उनकी सोच है, लेकिन मैं कहता हूं कि आप 4 शादियां नहीं कर सकेंगे, वो दिन खत्म होने वाले हैं। वह दिन दूर नहीं है। भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है।

सरमा ने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा, जल्द ही राज्‍य में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है और यही हमारा लक्ष्य है। सरमा ने कहा, हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए भी काम कर रहे हैं। हम असम में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

असम के मुख्‍यमंत्री सरमा ने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने 9 साल केवल सत्ताधारी परिवार और अल्पसंख्यकों को खुश करने में लगा दिए। मेरे मुख्‍यमंत्री बनने के बाद, मैंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया।

सरमा ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और एक समुदाय के सदस्यों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। उल्‍लेखनीय है कि तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख