असम के 20 जिलों में बाढ़ से तबाही, 1,109 गांव जलमग्न, 46,082 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूबी
गुवाहाटी। असम के 20 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इससे राज्य में 6.02 लाख लोग प्रभावित हुए हैं एवं 2 और व्यक्तियों की जान चली गई है। राज्य में 1,109 गांव जलमग्न हो गए और 46,082 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गई।
प्राधिकरण के अनुसार बाढ़ की सबसे अधिक मार धेमाजी जिले पर पड़ी है , उसके बाद बारपेटा और लखीमपुर हैं। बाढ़ से प्रभावित अन्य जिले चराईदेव, विश्वनाथ, बक्सा, नलबारी,चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, ग्वालपारा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट और तिनसुकिया हैं।