सेना द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, रेड हॉर्न डिवीजन के जवानों ने लगभग छह किलोग्राम वजन का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एनडीएफबी (एस) द्वारा की जाने वाली जबरन वसूली से जुड़े दस्तावेज और गैरकानूनी घोषित उग्रवादी संगठन के इशारे पर काम कर रहे व्यक्तियों तथा कार्यकर्ताओं के बारे में महत्वपूर्ण ब्यौरा बरामद किया।