उन्होंने कहा कि मैं लोगों से भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं। आपका वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए, भाजपा को हराने के लिए हर वोट ‘आप’ को जाना चाहिए। यादव ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ‘आप’ के काम तथा बिजली और पानी के बिलों में छूट देने वाली योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्या आप इन योजनाओं को खोना चाहते हैं । यहां तक कि भाजपा नेता भी अब कह रहे हैं कि वे आम आदमी पार्टी की किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे। वे इन योजनाओं से डरे हुए हैं।’’