अटलबिहारी वाजपेयी की हालत अत्यंत चिंताजनक, थोड़ी देर में जारी होगा मेडिकल बुलेटिन...

गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (16:40 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं। एम्स के मुताबिक उनकी हालत नाजुक है। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

* थोड़ी देर में जारी हो सकता है मेडिकल बुलेटिन। 
* हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बसपा प्रमुख मायावती एम्स पहुंचे। 
* मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एम्स पहुंचे।
* संघ प्रमुख मोहन भागवत भी दिल्ली आ रहे हैं। 
* बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स पहुंचे।
* केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराजसिंह एम्स पहुंचे।
* पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, अटलजी जैसा व्यक्ति राजनीति में नहीं 
* कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अटलजी का हाल जानने एम्स पहुंचे
* जेपी नड्डा ने कहा कुछ देर बाद मेडिकल बुलेटिन जारी होगा
* जेपी नड्डा ने कहा- डॉक्टर अटलजी का स्वास्थ्य ठीक करने में जुटे हुए हैं
* जेपी नड्डा ने कहा- डॉक्टर अपनी ओर से लगातार कोशिश कर रहे हैं। 
* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक 
* अमित शाह भी एम्स से निकले
* योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को लखनऊ बुलाया
* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी एम्स से निकलीं
* करीब 40 मिनट रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स से रवाना। 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले आधे घंटे से एम्स में मौजूद हैं।
* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी एम्स में मौजूद हैं।
* अटलजी के स्वास्थ्य को लेकर जारी होगा एक और बुलेटिन
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एम्स पहुंचे। 
* ममता बनजी और देवेन्द्र फडणवीस भी एम्स जाएंगे।
* पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एम्स अस्पताल पहुंचे।
* पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की कामना के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में विशेष महामृत्युंजय जाप किया गया।
* फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला एम्स पहुंचे। फारुख अब्दुल्ला ने कहा, भारत को ऊंचा ले जाना चाहते थे अटल।
* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया एम्स पहुंचे। 
* बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हम ईश्वर से प्राथर्ना करते हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो। 
* कुछ ही देर में जारी होगा दूसरा बुलेटिन
* दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पहुंचे अमित शाह
* भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अटलजी को डॉक्टरों की दवा और लोगों की दुआ लग जाए।
* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक होने के चलते आज की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित करने की घोषणा की है।
* राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी स्थगित की गौरव यात्रा 
* देशभर से बड़े नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। तीन मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। 
* भाजपा दफ्तर से सजावट हटाई जा रही है। 
* बच्चों से लेकर बुर्जग तक रहे हैं अटलजी के सेहत के लिए दुआएं।

* एम्स के मुताबिक आधे घंटे में एक और बुलेटिन जारी होगा।
* एम्स ने जारी किया बुलेटिन। अटलजी की सेहत में कोई सुधार नहीं, एम्स में भाजपा नेताओं का जमावड़ा।
* दिल्ली में अटलजी के आवास का रास्ता बंद किया गया। 100 मीटर दूरी पर मीडिया को रोका गया। सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है।

* विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी एम्स पहुंची। भाजपा के सभी बड़े नेता एम्स में मौजूद हैं।
ALSO READ: अटल बिहारी वाजपेयी : प्रोफाइल
* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में वाजपेयी के स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट की खबर से मन विचलित है। ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना है।
 
* पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी अपने ट्वीट में कहा कि अटल जी की तबियत ठीक नहीं है, ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें लंबी उम्र दे कर शीघ्र स्वस्थ करें।
ALSO READ: अटलजी ने परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंकाया था, अमेरिका तक गई थी धमाकों की गूंज
* उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ईश्वर से प्रार्थना जल्दी स्वस्थ हों।
* एम्स के अंदर मीडिया को बुलाया गया। 
* थोड़ी देर में जारी होगा बुलेटिन। मीडिया को कैमरा लगाने को कहा गया।
* वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी एम्स पहुंचे।
* केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एम्स पहुंचे।
* भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे। खबरें हैं कि राहुल गांधी भी एम्स जा सकते हैं।
* देशभर में अटलजी के स्वास्‍थ्य को लेकर प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। देशभर के मंदिरों में अटलजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
* एम्स परिसर से गाड़ियों को भी हटाया जा रहा है।
* खबरों के मुताबिक करीब 11 बजे एम्स जारी करेगा मेडिकल बुलेटिन।
* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट कर कहा, अटलजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकर दु:ख हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द ठीक हों।
* उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
*एम्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। भाजपा के बड़े नेता भी अटलजी का हाल जानने के लिए एम्स पहुंच रहे हैं।
*खबरों के मुताबिक वाजपेयी के परिजनों को भी ग्वालियर से बुला लिया गया है।
*बुधवार को प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता उन्हें देखने एम्स पहुंचे। मोदी बुधवार शाम करीब सवा सात बजे अस्पताल पहुंचे और वह वहां करीब 50 मिनट तक रुके।
 

Vice President M Venkaiah Naidu leaves All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/jzJ4i5mihq

— ANI (@ANI) August 16, 2018
* केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विज्ञान और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी वाजपेयी के गिरते स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।
*वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार अटलजी का एक ही गुर्दा काम कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी