नई दिल्ली। भाजपा आज से पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है। अस्थि कलश यात्रा के साथ ही पूरे देश में श्रद्धांजलि सभाएं की जाएंगी। अशोक रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी 'भारत रत्न' का अस्थि कलश सौंपा।